कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के 11 जगहों पर 12 करोड़ चार लाख 22 हजार की लागत से कटाव निरोधक कार्य चल रहा है।इसे लेकर सोमवार को विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी मौजा बाड़ी,असूरा, बिशनपुर,सराय, घुरना चकचकी समेत कई जगहों का दौरा कर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का जायजा लिया तथा कार्य एजेंसी को प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिए। इस दौरान जेई मनोज कुमार दास व अन्य कर्मी मौजूद थे।
इस संदर्भ में विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने कहा कि जल संसाधन विभाग की ओर से दो करोड़ 41 लाख 63 हजार की लागत से महानंदा नदी में मौजा बाड़ी में कटाव निरोधक कार्य,50 लाख 90 हजार की लागत से महानंदा नदी में घुरना चकचकी कब्रिस्तान एवं आदिवासी टोला में कटाव निरोधक कार्य, एक करोड़ 48 लाख 55 हजार की लागत से कनकई और बूढ़ी कनकई नदी में लायतोर, मजकूरी, गम्हरिया और दुर्गापूर में कटाव निरोधक कार्य,97 लाख 37 हजार की लागत से बिशनपुर खकुआ नदी में कटाव निरोधक कार्य,76 लाख 54 हजार की लागत से बिशनपुर मरिया धार में कटाव निरोधक कार्य,
एक करोड़ 98 लाख की लागत से कनकई नदी के असूरा घाट में कटाव निरोधक कार्य,20 लाख 55 हजार की लागत से बूढ़ी कनकई नदी में सराय मस्जिद के पास कटाव निरोधक कार्य,71 लाख 81 हजार की लागत से बूढ़ी कनकई नदी में टेना एवं सराय पश्चिम में कटाव निरोधक कार्य, एक करोड़ 18 लाख 61 हजार की लागत से महानंदा नदी में पोरला बाड़ी में कटाव निरोधक कार्य,एक करोड़ 45 लाख 34 हजार की लागत से महानंदा नदी में मंझोक में कटाव निरोधक कार्य एवं 34 लाख 92 हजार की लागत से महानंदा नदी में बेलवा मदरसा के समीप कटाव निरोधक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कटाव निरोधक कार्य पूरा हो जाने से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को नदी कटाव से निजात मिलेगा।





























