गिरफ्तार पियक्कड़ों में पूर्णिया के कई रसूखदार
किशनगंज /सागर चन्द्रा
बिहार में शराब बंदी कानून लागू है ऐसे में बंगाल से शराब पीकर बिहार की सीमा में प्रवेश करना अन्य राज्यो के लोगो के लिए भारी पड़ रहा है।मालूम हो की आए दिन अन्य राज्यो के लोग शराब बंदी कानून का उलंघन करने के आरोप में गिरफ्तार हो रहे हैं। किशनगंज में उत्पाद विभाग के द्वारा पियक्कड़ों और शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है ।उसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग चेक पोस्ट पर कारवाई करते हुए आधा दर्जन पियक्कड़ों के साथ साथ शराब के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान छह पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गयाहै।

गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहा था। पियक्कड़ों में कटरा मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप महतो, गुलजारबाग पटना निवासी राजकुमार राजन, बेगूसराय निवासी रौशन कुमार, लोहारपट्टी निवासी सोनू शर्मा, चकला निवासी नोमान आलम और मो.मुदस्सिर शामिल है ।वही एक अन्य कारवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। मालूम हो की फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर बंगाल की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 60 जे 9681 नंबर के स्कूटी की तलाशी लेने पर 180 एम एल विदेशी शराब बरामद कर शांतिनगर पांजीपाड़ा निवासी अभीजीत सरकार पिता रंजीत सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि तीसरी कारवाई में शराब के साथ वाहन सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार सभी आरोपी बागडोगरा से पुर्णिया जा रहे थे। रास्ते में मौज मस्ती करते हुए उनलोगों ने शराब पी ली थी। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने बीआर 11 बीए 5469 नंबर की टाटा नैक्सन कार की तलाशी लेने पर 750 एम एल के शराब की बोतल से 400 एम एल शराब बरामद कर आदर्श नगर दिल्ली निवासी पंकज मित्तल, गुलाबबाग निवासी गौरव विश्वास, सिरसपुर दिल्ली निवासी अजीत पोद्दार और डगरूआ निवासी छोटू मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया जिसके बाद विभाग द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार लोगो को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया जबकि पियक्कड़ों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।