ठाकुरगंज में रामनवमी की तैयारी हुई पूरी ,भक्तो में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भगवा झंडे से सजधज कर तैयार हुआ नगर ।पुलिस प्रशासन के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च 

रिपोर्ट :प्रदीप शर्मा

गुरुवार को पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव अर्थात रामनवमी मनाया जायेगा ।जिसे लेकर सीमावर्ती किशनगंज जिले में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल है ।बता दे की जिले के सातों में रामनवमी को लेकर सनातन धर्मावलंबियों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ साथ शोभा यात्रा निकाले जाने की विशेष तैयारी की गई है ।उसी क्रम में ठाकुरगंज प्रखंड में भी रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसे लेकर पूरा नगर क्षेत्र सज धज कर तैयार है। पूरे नगर को केशरिया झंडे से सजाया गया है ।राम भक्तो का उत्साह देखते ही बन रहा है ।मालूम हो की ठाकुरगंज स्थित राम जानकी मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा जो की पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए क्लब फिल्ड में समाप्त होगी ।


जहां राम भक्तो के लिए कमेटी के द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है।नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने कहा की राम भक्त मंडल के बैनर तले शोभा यात्रा निकाली जायेगी और उनके साथ बैठक कर तमाम कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया जाएगा ।वही उन्होंने कहा की शोभा यात्रा रूट पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।दूसरी तरह रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।वही पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया और नगर वासियों से अधिकारियो ने शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है ।फ्लैग मार्च में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

ठाकुरगंज में रामनवमी की तैयारी हुई पूरी ,भक्तो में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह