डेस्क:बिहार विधान परिषद के बाहर मंगलवार को भाजपा के सदस्यों ने बिहार के मान्यता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षको के वेतन भुगतान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है।मालूम हो की सचेतक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में हाथो में तख्तियां लेकर सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की ।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा की बीते आठ सालों से एफिलिएटिड कॉलेजों के शिक्षको को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है ।उन्होंने कहा की इस दौरान कितने शिक्षक असमय काल के गाल में समा गए,कई शिक्षको ने इलाज और बेटी की शादी नही करवा पाने की वजह से आत्म हत्या तक कर लिया ,शिक्षक भुखमरी के शिकार है ।उन्होंने कहा की जितना अनुदान सरकार के द्वारा दिया जा रहा है वह काफी कम है और इसे दुगुना किया जाना चाहिए । श्री जयसवाल ने कहा की सरकार वित्त रहित शिक्षको के साथ अन्याय कर रही है।
साथ ही श्री जायसवाल ने सरकार की मनसा पर सवाल उठाते हुए कहा की सरकार का कहना है की उच्च शिक्षा में ड्रॉप आउट नहीं हो ,बेटियो को हम पढ़ाएंगे , लेकिन नामांकन में संख्या कम कर दी गई ।जिसकी वजह से करीब 32% संख्या ड्रॉप आउट हो रहा है।वही उन्होंने कहा की सरकार का हिडेन एजेंडा है की उच्च शिक्षा को बर्बाद कर दिया जाए ।