उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ 4 लोगो को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग कारवाई में शराब के साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर बीआर 01 एफपी 1896 नंबर की कीया सोनेट कार की तलाशी लेने पर 750 एम के अलग अलग ब्रांड की तीन शराब की बोतल बरामद की गई। शराब की बोतलें बरामद होते ही पुर्णिया निवासी राजू कुमार ठाकुर और उदाकिशुनगंज मधेपुरा निवासी रोहन श्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

वही दूसरी कारवाई में  टीम ने एमजीएम रोड में  बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 37 एल 7596 नंबर की होंडा साइन बाइक को संदेह के आधार पर रोका। बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 650 एम एल देशी शराब बरामद होते ही बेलवा निवासी सुनील पासवान और डुमरियाभट्टा निवासी अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ 4 लोगो को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल