Search
Close this search box.

किशनगंज:गजेंद्र पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक


शनिवार को प्रखंड के तुलसिया न्यू मार्केट स्थित गजेंद्र पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से तुलसिया सरपंच शारदा नाथ झा,वीफॉरयु के कोडिनेटर वकार अकरम,विद्यालय निर्देशक सह प्राचार्य प्रणव कुमार मिश्रा,विनोदानंद ठाकुर ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शानदार विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर प्रदर्शन किया गया.

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का सम्मान किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरपंच शारदा नाथ झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, समय-समय पर आयोजन होने चाहिए. विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व है, क्योंकि उदेश्य विद्यार्थियों में आत्म-संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करना होता है.

इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिर्मुखी होकर विकसित होने का पूरा मौका मिलता है कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

किशनगंज:गजेंद्र पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा

× How can I help you?