किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज और हटवार स्टेशन के बीच एक युवती रेलवे लाइन किनारे घायल अवस्था में पड़ी मिली। किलोमीटर संख्या 87/9-10 के बीच घायल के पड़े रहने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन भीड़ 22 वर्षीय युवती की पहचान करने में नाकाम रही।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ अधिकारी और जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ जाने पर उसे सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। आरपीएफ ने मानवत का परिचय देते हुए उसे सिलीगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां आरपीएफ की अभिरक्षा में उसका इलाज जारी है।





























