किशनगंज /प्रतिनिधि
आगमी चैती छठ, चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी शोभा यात्रा ,महावीर जयंती को लेकर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आरक्षी अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु सहित तमाम वरीय अधिकारी और नागरिक एकता मंच के सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक में जिला पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने हेतु कई अहम निर्देश आयोजको को दिए साथ ही अधिकारियो को भी विधि व्यवस्था सहित अन्य निर्देश दिए गए।वही एसपी ने हक ने जिले की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में शोभा यात्रा निकालने की अपील की ।

रामनवमी शोभा यात्रा के निमित्त विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने शोभायात्रा में भारी भक्तों की व्यवस्था एवं शोभायात्रा के निमित्त की गई तैयारी तैयारी के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया ।वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने चैती छठ ,नवरात्रा चैती दुर्गा विसर्जन ,रामनवमी शोभा यात्रा एवं माहे रमजान महावीर जयंती जैसे कई धार्मिक अनुष्ठान पर प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ तथा आयोजक समिति को अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही ।
बैठक में एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता,एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ,बिजली विभाग के अधिकारी , अंचलाधिकारी समीर कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान पूर्व उपाध्यक्ष कलीमुद्दीन पूर्व उपाध्यक्ष तिलोक चंद जैन ,देवेंद्र यादव ,सुशांत गोप अंकित कौशिक युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ,सुनील तिवारी बजरंग दल जिला संयोजक, अरविंद मंडल भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





























