किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षात्मक बैठक में पंचायत राज विभाग अंतर्गत चल रही मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय की योजना लेने,षष्ठम वित और 15 वें वित योजना अंतर्गत टाइड व अनटाइड फंड द्वारा पूर्ण/निर्माणाधीन/ संचालित योजनाओं की समीक्षा तथा आरटीपीएस व पंचायत सरकार भवन में इंटरनेट की व्यवस्था आदि की समीक्षा कर कार्यरत योजनाओं /निर्माणाधीन योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया है l
बैठक में पंचायत सरकार भवन, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी),अंकेक्षण,अभिलेख संधारण आदि कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया है l साथ ही, उपस्थित पदाधिकारियों से उनके स्तर पर किए जा रहे कार्यों पर आवश्यक निर्देश दिया गया।इस बैठक में डीडीसी मनन राम,जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनुज कुमार,अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्वेतांक लाल व अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।