किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार इस वर्ष अपना 111 वां दिवस मना रहा है । इस अवसर पर स्थानीय खगड़ा शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ाँ स्टेडियम में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया । जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किये गए विभाग द्वारा कई स्टॉल भी लगाया गया । जिसमें भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा आपदा चक्रवाती हवा ओर लू से बचाव के लिये लोगों को जागरूक किया गया ।
स्टॉल का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने रेडक्रॉस की कार्यो को सराहा । सचिव रेडक्रोस के मिक़्क़ी साहा ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर एसपी डॉ एनामुल हक़ मैगनु रेडक्रॉस के चेयरमैन व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी सौरभ कुमार रंजीत सिंह ब्रजेश चन्द्र रोशन अजय सिंह मौजूद थे ।





























