किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी के संगठन विस्तार हेतु अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक प्रदेश मंत्री तलहा यूसुफ के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आयोजित की गई।
जिसने कई प्रखंड के दर्जनों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने भारतीय जनता पार्टी में सरल ऐप के माध्यम से सदस्यता ग्रहण की और भाजपा में कार्य करने की इच्छा जाहिर की।
इस बैठक में तला युसूफ प्रदेश मंत्री, समीम जिला महामंत्री, अब्दुल रहमान पूर्व प्रत्याशी कोचाधामन, इस्माइल प्रमुख, अजगर मुखिया, भाजपा के नवीन झा जिला उपाध्यक्ष ,अंकित कौशिक युवा मोर्चा अध्यक्ष ,नदीम मीडिया प्रवक्ता एवं कई अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हो सबके प्रयास को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भी संकल्पित है एवं अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है ।आने वाले लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से भाजपा इस किशनगंज जिले से कमल खिलाएगी ।





























