किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने दो बोतल बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी टीम को चकमा देने के लिए पैदल ही रामपुर चेकपोस्ट को पार कर रहा था।
लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधि को देखकर टीम का शक गहरा गया। तलाशी लेने पर कटिहार जिले के बैंगना निवासी मो.अकबर और राजकुमार मंडल के पास से एक एक बोतल बीयर बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपी किशनगंज में कार्यरत एक एनजीओ का कर्मी बताया जाता है।





























