एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की
सीमांचल अधिकार यात्रा, दो दिवसीय दौरे पर 18 मार्च को पहुचेंगे किशनगंज

SHARE:

महानंदा नदी पर हर 10 किलोमीटर पर हो पुल निर्माण – अख्तरुल ईमान

किशनगंज /प्रतिनिधि

एआईएमआईएम में हुई टूट के बाद पहली बार पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी आगामी 18 मार्च को किशनगंज पहुंचने वाले है जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह का माहौल है।आगमी लोक सभा चुनाव को लेकर उनका यह महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है।

उनके दौरे से पूर्व एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर महागठबंधन के ऊपर जम कर निशाना साधते हुए कहा की जेडीयू के नेताओ ने आरएसएस के लिए रेड कार्पेट बिछा कर आरएसएस के लोगो को घर घर पहुंचाने का काम किया है और हमे भाजपा का बी टीम बताया जाता है ।उन्होंने कहा की बीते दिनों पूर्णिया में अमित शाह की रैली हुई उसके बाद महागठबंधन के द्वारा रैली का आयोजन किया गया ।

लेकिन न तो अमित शाह और न ही राजद और जनता दल यूनाइटेड के नेताओ द्वारा यहां के मुसलमानो के पिछड़े पन को लेकर कोई बात की गई । श्री ईमान ने कहा की तेजस्वी यादव ने सरकार गठन से पूर्व सीमांचल के विकास हेतु आयोग के गठन की बात की थी लेकिन उसपर कोई चर्चा आज तक नही की गई ।उन्होंने कहा की ये लोग सीमांचल के लोगो को मजदूर और गुलाम बना कर रखना चाहते थे।इन्होने हमारे लोगो को भी डरा धमका कर अपने साथ शामिल कर लिया ।

श्री ईमान ने कहा की इन्ही सब बातो को लेकर आगामी 18 एवं 19 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशद उद्दीन ओबेशी की अधिकार यात्रा होगी । श्री ईमान ने कहा की 18 मार्च को अमौर के खाड़ी में असदुद्दीन ओवेशी सभा को संबोधित करेंगे साथ ही कोचाधामन में सभा को संबोधित करेंगे ।जबकि 19 मार्च को लोहा गाड़ा में लोगो से मुलाकात करेंगे ।उन्होंने कहा की उनके द्वारा खड़खड़ी भेर भेरी का जायजा भी लिया जाएगा जहा पुल निर्माण नही हो रहा है ।

श्री ईमान ने कहा की चाहे 371 का मामला हो या फिर सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल के गठन की बात हो यह सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ने ही किया है ।उन्होंने कहा की हमारी मांग है की महानंदा नदी पर हर दस किलोमीटर पर पुल का निर्माण हो और अगर यह राशि केंद्र और राज्य सरकार नही देती तो सीमांचल से जो टैक्स की वसूली की जा रही है वो टैक्स यही जमा किया जाए।उन्होंने कहा की सीमांचल के लोगो के टैक्स के पैसे से दिल्ली और पटना के लोग ऐश करे और यहां के लोग जान जोखिम में डाल कर यात्रा करे यह नहीं होने दिया जाएगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई