महिला ने बच्ची को दिया जन्म
किशनगंज /सागर चन्द्रा
ट्रेन में सफर के दौरान प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को अस्पताल में भर्ती करा कर आरपीएफ ने मानवता की मिशाल पेश की है। सदर अस्पताल में महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ निवासी 25 वर्षीय सोनिया अपने पति गोविंदा के साथ 15078 अप कामख्या वीकली एक्सप्रेस के डी 4 कोच में सफर कर रही थी।
कटिहार के बाद ही वह अचानक प्रसव पीड़ा से जूझने लगी। ट्रेन के टीटीई ने फौरन कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। वहीं कंट्रोल रूम के निर्देश पर आरपीएफ भी अलर्ट हो गई।
ट्रेन के किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकते ही आरपीएफ अधिकारी और जवानों ने उसे ट्रेन से नीचे उतारा और महिला अधिकारी के संरक्षण में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक की निगरानी में उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।






























