किशनगंज /सागर चन्द्रा
अज्ञात चोरों ने डुमरियाभट्टा स्थित बंद घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित गृह स्वामी सन्नी कुमार बर्मा डीआरडीए ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। घटना के वक्त वह अपने पिता की अंतिम क्रिया में भाग लेने के लिए सुपौल गये थे। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों की नजर उनके घर के टूटे ताले पर पड़ी। लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने से वे फौरन किशनगंज पहुंचे।
लेकिन घर में कदम रखते ही उनके होश उड़ गए। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी टूटी पड़ी थी। अज्ञात चोरी ने दरवाजे की कुंडी काटकर कमरे में प्रवेश किया था और घर के कोने कोने को खंगाल दिया था।पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर में रखे 50 हजार रुपये और लगभग तीन लाख रुपये मुल्य के जेवरातों के साथ साथ अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली थी। बहरहाल पीड़ित के लिखित शिकायत पर टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






























