किशनगंज:ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन उठाव की जांच की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत स्थित सिंघिया गांव में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रिया गुप्ता जांच के लिए पहुंची। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पहुंचते ही राशन कार्डधारी जन वितरण दुकानदार के सामने एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने आपूर्ति पदाधिकारी से लिखित में कई आवेदन भी दियें। इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में शिकायत किया था।

ग्रामीण हाजी अब्दुल हमीद ने निरीक्षण अधिकारी को बताया कि मो युनुस के यहा खाद्यान्न एवं किरासन तेल उठाव कर रहे थे लेकिन डीलर मो युनुस के मृत्यु के बाद उसी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता तफेजुर रहमान से गांव के अधिकांश कार्डधारी राशन उठाव कर रहे है। पूर्व में ही डीलर तफेजुर रहमान के साथ टैग किया गया है।

हम लोगों को यहां से खाद्यान्न एवं किरासन तेल भी मिलता है। यहां बता दें कि 28 फरवरी को ग्रामीणों ने डीएम और एसडीएम को आवेदन दिया था।वही बीएसओ प्रिया गुप्ता ने ग्रामीणों से आवेदन लिए व समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

किशनगंज:ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन उठाव की जांच की