किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा रविवार को होने वाले तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है।23 दिसम्बर को रद्द हुई एक पाली की परीक्षा पुनः आयोजित की जा रही है।परीक्षा जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों में संचालित होगी।परीक्षा एक पाली में होगी। परीक्षा में 6046 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सभी उड़नदस्ता दंडाधिकारी,पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट,केंद्राधीक्षक,प्रेक्षक,स्टेटिक दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
परीक्षा में आयोग स्तर से एक नोडल अधिकारी तथा दो सहायक नोडल अधिकारी के रूप में एडीएम अनुज कुमार को नोडल पदाधिकारी , सहायक नोडल अधिकारी के रूप में डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता और एसडीसी रंजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। बीएसएससी पटना द्वारा दिए गए निर्देश एवं परीक्षा संचालन मार्गदर्शिका के अनुसार परीक्षा संचलित होगी। अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। प्रवेश द्वार पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद में प्रवेश करने दिया जाएगा।
परीक्षा कक्ष में वीक्षक के द्वारा मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को बैठने के लिए सीट प्लान की एक प्रति भवन के मुख्य द्वार पर एक प्रति सूचना पट पर लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश करने हेतु प्रवेश पत्र के आधार पर अनुमति दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी हेतु महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी पेन,पेपर ,पेंसिल, इरेसर आदि परीक्षा हॉल में लेकर नहीं जायेंगे। उन्हें जूता और मोजा पहनकर तथा आभूषण के साथ परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी करवायी जाएगी।