बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा मंदिर वार्ड 10 मे पति ने दहेज के मामले को लेकर बेहरहमी से पत्नी की पिटाई कर दी. जहाँ इलाज के क्रम मे पत्नी की मौत हो गई.वहीँ घटना की सुचना पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतिका की पहचान प्रियंका कुमारी 19वर्ष के रूप मे हुई है.
घटना के संदर्भ मे जानकारी देते हुए मृतिका की माँ सावित्री देवी ने बताया की उनकी पुत्री प्रियंका की शादी करीब एक वर्ष पूर्व गावं के ही सागर बसाक नामक युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही सागर बसाक के द्वारा आये दिन दहेज की माँग को लेकर उनकी पुत्री के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था.
इसी क्रम मे शनिवार की सुबह भी सागर बसाक के द्वारा उनकी पुत्री प्रियंका की बेरहमी से पिटाई कर दी गई.जिसमे प्रियंका का सर बुरी तरह जख्मी हो गया.घटना की सुचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन मे घायल प्रियंका को इलाज हेतु किशनगंज के एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती करवाया. जहाँ इलाज के क्रम मे प्रियंका की मौत हो गई.
वहीँ इस संदर्भ मे टाउन थानाअध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की मृतिका के परिजनों के द्वारा अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. फिलवक्त पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है.