किशनगंज :कोचाधामन पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पुलिस ने चरघरीया चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 24 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिराफ्तार किया है। बहादुरगंज की ओर से आ रही एक बस की जांच की गई। पुलिस ने संदेह संदेह के आधार पर दो लोगों को बस से उतार कर उनके बैग और झोले की तलाशी ली।

बैग एवं झोला से 24.5 किलो गांजा बरामद होते ही देवरिया यूपी निवासी हरिचन्द्र चौहान और परमंस गौर को गिरफ्तार कर लियागया। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि गांजा को बंगाल के पंजीपाडा से खरीद कर देवरिया ले जा रहा था। गिराफ्तार दोनों तस्करों के विरूद्ध कोचाधामन थाना मे एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

किशनगंज :कोचाधामन पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर भेजा जेल