किशनगंज में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने किया सड़क जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी ।टाउन थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के निकट किया सड़क जाम

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने 21 सूत्री मांगो को लेकर आज जोरदार प्रदर्शन किया ।मालूम हो की शहर के रूईधासा मैदान में सैकड़ों की संख्या में जुटी सहायिका और सेविका जुलुश की शक्ल में बस स्टैंड पहुंची और सड़क को जाम कर दिया ।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा की सरकार द्वारा उनके मांगो की अनसुनी की जा रही है ।

महिलाओं ने कहा की नियमित वेतन मान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है और अगर मांग पूरा नहीं होता तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा ।वही जाम की सूचना के बाद एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता,टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को समझा बुझा कर जाम खुलवाया ।जाम खुलने के बाद यातायात बहाल हुआ और जाम में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली ।

किशनगंज में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने किया सड़क जाम