कटिहार बीएमपी 7 फायरिंग रेंज को दिया गया नया स्वरूप, वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार में  चांदमारी फ़ायरिंग रेंज को  नया स्वरूप दिया जा रहा है,नगर निगम और वन विभाग के सहयोग से 2011 के बाद से बंद पड़े इस  फायरिंग रेंज में वृक्षारोपण कर पूरे परिसर को सुसज्जित किया जा रहा है ।मालूम हो की बीएमपी फायरिंग रेंज के इस परिसर में लगभग डेढ़ हज़ार  से अधिक पौधारोपण सिपाहियों के द्वारा किया गया।

चारदीवारी से घिरे इस परिसर में सिपाहियों ने वृक्षारोपण कर समाज में हरियाली सृजित करने की शपथ ली। बीएमपी सात के कमांडेंट दिल नवाज अहमद ने बताया की जवानों के द्वारा डेढ़ हजार पौधारोपण किया गया है और इसकी देख रेख़ खुद जवान ही करेंगे ।

वही मौके पर मौजूद मेयर उषा अग्रवाल ने कहा की नगर निगम के द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया है और आगे जो भी अवश्यकता होगी की जाएगी ।इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में विधान परिषद अशोक अग्रवाल, महापौर उषा अग्रवाल,उप महापौर मंजूर खान के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।

कटिहार बीएमपी 7 फायरिंग रेंज को दिया गया नया स्वरूप, वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

error: Content is protected !!