रिपोर्ट /रितेश रंजन
बिहार में आज से पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है ।आगमी सात दिनों तक पुलिस के द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है ।उसी क्रम में कटिहार में भी बिहार पुलिस दिवस मनाया जा रहा है जो 20 फरवरी से शुरु होकर 26 फरवरी तक चलेगा और 27 फरवरी को कटिहार में रक्त दान के कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी । पुलिस दिवस के पहले दिन एसपी जितेंद्र कुमार और डीएम उदयन मिश्रा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई ।
आयोजित मोटर साइकिल रैली ने शहर के कई वार्डो का भ्रमण किया ।साथ ही इस दौरान लोगों से उनकी समस्याओं को जाना गया ।इस मौके पर डीएम उदयन मिश्रा ने कहा की लोगो की समस्याओं से अवगत हो रहे है और उसका समाधान भी किया जा रहा है।वही
एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आम लोगों में पुलिस का विश्वास कैसे बढ़े यही पुलिस सप्ताह मानने का मुख्य उद्देश्य है ।