फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
शिवरात्रि का पर्व फारबिसगंज में धूमधाम से शनिवार को मनाया गया. दिनभर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही और बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहें. अहले सुबह से मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा. दिनभर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य सड़कों पर शिव भक्तों का आना-जाना लगा रहा. फारबिसगंज के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर शिव मंदिरों मेंं लोगों का आने का सिलसिला जारी है.।
फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने ऐतिहासिक शंकरपुर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहें.फारबिसगंज के बड़ा शिवालय, थाना शिव मंदिर, अम्हारा शिव मंदिर, समौल शिव मंदिर, सुल्तान पोखर शिव मंदिर आदि में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही.
मंदिरों में मेले भी लगाए गए. उसमें महिलाओं और बच्चों ने खरीदारी की. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया. फारबिसगंज के बड़ा शिवालय से शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकाल शहर परिक्रमा करके मंदिर मेंं समापन होगा. महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन ने भी व्यापक तैयारियां कर रखी हैं. फारबिसगंज में जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं. खास करके महाशिवरात्रि को लेकर फारबिसगंज शहरी क्षेत्रों में बीडीओ राजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में गश्ती दल का गठन किया गया हैं.
