महाराष्ट्र में उद्भव ठाकरे को बड़ा झटका ,शिवसेना पर एकनाथ शिंदे का कब्जा

SHARE:

 महाराष्ट्र में उद्भव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है।मालूम हो की चुनाव आयोग ने शिव सेना पार्टी का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम सीएम एकनाथ शिंदे गुट को प्रदान कर दिया है।जिसके बाद शिंदे गुट जहा जश्न मना रहा है वही दूसरी तरफ उद्भव ठाकरे इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे है।

गौरतलब हो की पिछले साल एकनाथ शिंदे ने उद्भव ठाकरे पर पार्टी के सिद्धांतो से समझौता करने का आरोप लगाते हुए खुद को शिवसेना का असली उत्तराधिकारी घोषित किया था।जिसके बाद शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए फैसले का सीएम एकनाथ शिंदे ने स्वागत किया ।सीएम शिंदे ने कहा की यह बाला साहेब के विचारो के साथ साथ उन लाखो समर्पित कार्यकर्ताओ की जीत है।उन्होंने कहा की 2019 में उद्भव ठाकरे ने धनुष बाण को गिरवी रख दिया था जिसे उन्होंने मुक्त करवाया है।

शिवसेना नाम और पार्टी का चुनाव चिन्ह मिलने के बाद एकनाथ शिंदे बाला साहेब ठाकरे के स्मारक पहुंचे और बाला साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की ।दूसरी तरफ उद्भव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है।उन्होंने कहा की यह अन्याय है और देश में खुलेआम तानाशाही चल रही है जिसके खिलाफ वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे जहा उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।

सबसे ज्यादा पड़ गई