किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ भाजपा कार्यालय फुलबाड़ी में मंगलवार को मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास ने किया गया। जिसमें शक्ति केंद्र, प्रमुख मंडल कमेटी एवं बूथ अध्यक्ष के साथ अपने पार्टी की विस्तार को लेकर चर्चा की गई । जिला महामंत्री श्री लखन लाल पंडित ने बताया कि बैठक के माध्यम से हर एक शक्ति केंद्र में भी बैठक होना है और पन्ना प्रमुख बनाए जायेंगे।
बैठक शुभारंभ से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।कार्यकर्ताओ ने शहीद जवानों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।भाजपा नेताओं ने कहा की आज ही के दिन पुलवामा में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों के द्वारा कायराना हमला कर हमारे चालीस जवानों को शहीद कर दिया था ।
शहीद जवानों के शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता।हम सभी हमेशा उनके बलिदानों को याद रखेंगे ।बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख अमित कुमार सिंह, जयराम सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, शिवलाल यादव, नीर लाल सिंह, मंडल महामंत्री मुकेश कुमार सिंह,सीताराम पासवान, मंत्री शिवनारायण मंडल,महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती रानी दास, मंडल उपाध्यक्ष अनंति देवी युवा मोर्चा अध्यक्ष राजीव कुमार मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सीताराम मंडल दीपक कुमार सिंह, मोहन देव शर्मा, धनराज, प्रेमलाल हरदा सहित व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।