किशनगंज :तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

तेजरफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। वाहन के द्वारा कुचले जाने से शव बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गया था। ठाकुरगंज जगन्नाथ मंदिर के समीप घटित घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। लेकिन भीड़ शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही।

तलाशी के दौरान मृतक के पास से पहचान पत्र भी बरामद नहीं हो सका। नतीजतन पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव को अगले 72 घंटे के लिए फ्रीजर में सुरक्षित रख दिया गया। ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके।

किशनगंज :तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

error: Content is protected !!