जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम की पहल पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय परिसर में फूट ओवरब्रिज निर्माण की मिली स्वीकृति

SHARE:

पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 मुजाहिद आलम के लगातार प्रयास से डेरामारी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के एकेडमिक परिसर से आवासीय परिसर के बीच फुट ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति विभाग से प्रदान कर दी है।फुट ओवरब्रिज का निर्माण भवन निर्माण निगम द्वारा कराया जायेगा साथ ही पथ निर्माण विभाग एनओसी व तक्नीकी सहयोग प्रदान करेगा।

इस संबंध में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने दिनांक 08-07-2022 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती सफीना ए एन को पत्र देकर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी के शैक्षणिक परिसर से आवासीय परिसर के बीच अंडर पास या फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की थी। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी का शैक्षणिक परिसर किशनगंज बहादुरगंज पथ निर्माण सड़क के पश्चिम में वही आवासीय परिसर उक्त सड़क के पूरब में अवस्थित है।

किशनगंज बहादुरगंज सड़क जिले के व्यसतम सड़कों में से हैं। ऐसे में बच्चों के सड़क पार करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सितम्बर 2022को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती सफीना ए एन एंव विभाग के निदेशक सह संयुक्त सचिव डा एए फैजी ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी का इस संबंध में स्थल निरीक्षण किया था। उक्त समस्या से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान एवं भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी को भी पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अवगत कराया था।

जिसके बाद दिनांक 18-01-2023 को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी के शैक्षणिक परिसर से आवासीय परिसर के फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने का अनुमोदन कर स्वीकृति दी गई।फुट ओवरब्रिज का निर्माण भवन निर्माण निगम द्वारा कराया जायेगा और पथ निर्माण विभाग एनओसी व निर्माण कार्य में तक्नीकी सहयोग प्रदान करेगा। उक्त बैठक में पथ निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी भी शामिल थे। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी का निर्माण कार्य की लगभग 55 कऱोड़ की लागत से स्वीकृति दी गई थी।जिसका टेंडर 7.6 प्रतिशत नीचे दर पर हुआ था।इस लिए उक्त कार्य के लिए अलग से आवंटन की आवश्यकता नहीं है। पूर्व से जो आवंटन उपलब्ध है उसी राशी से फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य और खेल के मैदान में अतिरिक्त 03 फुट मिट्टी भराई कराया जायेगा।

श्री आलम ने बताया की 04 फ़रवरी 2023 को समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी के लोकार्पण के समक्ष उन्होंने ये मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहीं पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब जमां खान,भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती सफीना ए एन एंव भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि को अविलंब कारवाई करने का निर्देश दिया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस संबंध में भवन निर्माण विभाग द्वारा फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई