श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर/गंगा सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज में वार्षिकोत्सव पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

SHARE:

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास


श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर/गंगा सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जहा बच्चो ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. सभी दर्शक झूमे भी, हंसे भी, रोये भी ,साथ- साथ भरपूर आनंद लिया.मालूम हो की आमन्त्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत् पश्चात् सरस्वती वंदना की गई साथ ही छोटे -छोटे भैया-बहनों द्वारा विराजित अतिथियों , अभिभावकों- अभिभाविकाओं ,शुभेच्छुकों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.

इस मौके पर आमन्त्रित अतिथियों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया.प्रतिभागियों के द्वारा बेटी बचाओ, डांडिया नृत्य, कृष्ण लीला, मैथिली लोक नृत्य खेतों में झूमे किसान, शहीद श्रद्धांजलि गीत, कत्थक नृत्य आदि अनेकों गीत, संगीत ,नृत्य अभिनय की प्रस्तुति दी गई जिसका दर्शकों ने आनंद लिया एवं भूरि- भूरि प्रशंसा की ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री सुरेन्द्र अलबेला अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज ने विद्यालय एवं समारोह की भूरि -भूरि प्रशंसा की.समारोह में आमन्त्रित अतिथि शुभांक मिश्रा आई पी एस ने भैया बहनों को मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास पर बल देने को कहा. मुख्य वक्ता श्री राम लाल सिंह, प्रदेश सह -सचिव बिहार ने कहा कि विद्या भारती विद्यालय में बच्चों के शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक विकास पर बल दिया जाता है.

विशिष्ट अतिथि, श्री विद्या सागर केशरी, विधायक, फारबिसगंज ने विद्यालय के पठन -पाठन, संस्कार अनुशासन को अव्वल दर्जे का बताया. मुख्य वक्ता मुकेश नंदन, प्रदेश सचिव, लोक शिक्षा समिति, बिहार ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय में कैसी शिक्षा दी जा रही है, सभी कलाकारों ने संस्कार युक्त कार्यक्रम प्रस्तुत कर सिद्ध कर दिया है. प्रदेश सचिव के द्वारा घोषणा की गई कि प्रति वर्ष दशम द्वादश में श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छा त्रों को रामकुमार केशरी, संरक्षक द्वारा लव कुश मेधावी छात्र पुरस्कार दिया जायेगा.

सचिव डॉ नेहा राज द्वारा आदर्श आचार्य को प्रतिवर्ष शिक्षक भज्जु मेहता आचार्य सम्मान पुरस्कार दिया जायेगा.लोक शिक्षा समिति बिहार सह विद्यालय के संरक्षक ने भैया-बहनों को जीवन के सभी क्षेत्र में उचाईयों को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।वही प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार के द्वारा अतिथि परिचय एवं श्री आशुतोष कुमार मिश्र के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के संगीत आचार्य गोपाल महतो एवं श्री अरविंद कुमार झा को क्रमशः पांच एवं तीन हजार का पुरस्कार विद्यालय के सचिव, डा.नेहा राज द्वारा प्रदान किया गया ।

वही सचिव के द्वारा विद्यालय वार्षिक वृत्त प्रस्तुत किया गया.प्रबंधकारिणी समिति के विमल कांत ठाकुर (अध्यक्ष),मोती लाल शर्मा ((उपाध्यक्ष),राकेश रौशन, (कोषाध्यक्ष), रूपा घोरावत (अभिभावक प्रतिनिधि ),समिति सदस्य प्रताप मंडल , रेणु वर्मा, आदित्य प्रकाश एवं अन्य, मुख्य पार्षद वीणा देवी, पूर्व मुख्य पार्षद गूंजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई