सुपौल /सोनू कुमार भगत
सुपौल में इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। घटना गुरुवार की है जब जिला के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही गांव के वार्ड 01 से आ रही अनिल मेहता की पुत्री रूपम कुमारी अपने चाचा सुनील मेहता के साथ मोटरसाईकील से बीरपुर से इंटर की परीक्षा दे कर वापस घर लौट रही थी।
वही घर से लगभग चार किलोमीटर दुरी पर मधेपुरा उपशाखा नहर पर मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो कर बाइक नहर में गिर गया जब तक रूपम कुमारी को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई । वहीं सुनील मेहता का राघोपुर रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसर गया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।
खबर में प्रदर्शित तस्वीर फाइल फोटो है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 150