टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ अंचल कार्यालय में गुरुवार को जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने एडीएम अनुज कुमार को मांग पत्र देकर प्रखंड क्षेत्र में रेतुआ नदी से हो रही कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग कराने की मांग की है।जिला परिषद सदस्य श्रीमती इमरत आरा ने बताया सुहिया हाट टोला निवासी के आग्रह पर कटाव रोधी व बोल्डर पिचिंग कराने की मांग वरीय अपर समाहर्ता किशनगंज से की गई है।
मांग पत्र में सुहिया राजस्व हाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया हाट, मस्जिद आदि सहित प्रखंड क्षेत्र के धापर टोला,भोरहा, फुलबडिया हवाकोल,खजूरबाड़ी,लोधाबाड़ी व अन्य गाँव को रेतुआ नदी के कटाव से बचाने की मांग की गई है।वहीं वरीय अपर समाहर्ता ने बताया मामले की जाँच की जायेगी।इस मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार बीडीओ गनौर पासवान, सीओ अजय चौधरी व अन्य मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 152





























