टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह
बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत बैगना पंचायत स्थित जहीरुद्दीन के घर से भुता धार तक पक्की नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रमुख प्रमुख कैसर राजा द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया।यह कार्य 15 वीं वित्त आयोग के तहत की जा रही है।
नाला निर्माण में लगभग 6 लाख 14 हजार 2 सौ राशि खर्च की जायेगी। इस शिलान्यास समारोह में बैगना पंचायत समिति मो. जावेद आलम व समिति प्रतिनिधि शहजाद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि हैदर आलम जी, पूर्व मुखिया एजाज आलम, इमाम हसन जी तथा चिलहनियाँ पंचायत समिति परवेज आलम
व पंचायत समिति प्रतिनिधि गौरी शंकर सिंह, अतिकुर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 191





























