उत्पाद विभाग की टीम ने बियर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने दो बोतल बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टेउसा निवासी आरोपी जियारूल हक पिता अख्तर अली और तजीबुर्रहमान पिता जलालुद्दीन मौजमस्ती करने के लिए बंगाल से बीयर खरीद कर पैदल अपने घर जा रहा था।

लेकिन टेउसा ईंट भट्ठा के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई