टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
12वी वहिंनी एसएसबी कैम्प माफीटोला के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 153 के समीप टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत शर्माटोली गाव के पास रविवार को करीब छः बजे भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया I एफ कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय ने बताया कि जवान सीमा से सटे शर्मा टोली गाँव के करीब नाका लगाए थे,तभी दो बाइक सवार नेपाल के तरफ से आता दिखाई दिया।
नाका पार्टी द्वारा उसे रुकने को बोला गया तो वो बाइक छोड़ भागने लगा, नाका पार्टी द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें एक व्यक्ति पकड़ा गया, दूसरा कोहरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा,बाइक और उसपे लदे शराब को अपने कब्जे में ले लिया गया ,जिसमे 81 बोतल रेशम लीची देशी शराब था,पकड़े गए आरोपी का नाम बमबम हरिजन हरिहरपुर निवासी बताया गया।
जिसकी जब्ती सूची बना कर टेढ़ागाछ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया, जब्ती पार्टी में मुख्य आरक्षी मुरली कृष्णा इमंडी, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार आरक्षी रामु राम नेताम,आरक्षी अतेंद्र कुमार आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी शम्भू कुमार रॉय आरक्षी मुन्ना कुमार आदि शामिल थे ।

