किशनगंज :इंडियन पब्लिक स्कूल के दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा सेमिनार का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मनसुरा गांव में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में 28 जनवरी को विद्यालय के दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा “शिक्षा : हर व्यक्ति का अधिकार” विषय पर कई नाटकीय और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही कम उम्र में शादी , दहेज़ प्रथा, बालिकाओं में अशिक्षा इत्यादि जैसे सामाजिक विकृतियों को नाटक के द्वारा उजागर किया गया ।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री श्यामानंद झा, अमौर विधायक श्री अख्तरुल ईमान, कोचाधामन पूर्व विधायक श्री मुजाहिद आलम प्रमुख रहे।


श्री श्यामानंद झा ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यालय एक बगीचा है, नन्हें मुन्ने बच्चे उसके फूल हैं और शिक्षक माली की तरह उन्हें सींचते हैं। शिक्षा का दीप जब तक नहीं जलेगा तब तक किसी भी समाज का उत्थान असंभव है।
श्री अख्तरुल ईमान ने विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा पर जोर देने की बात करते हुए कहा कि इस वक्त बेटियों को उच्च शिक्षा देना सबसे ज़रूरी है। बेटियों की शादी में पैसे खर्च करने से अच्छा है उनकी पढ़ाई में खर्च करें ताकि समाज में दहेज़ प्रथा जैसे विकृति को खत्म किया जा सके। साथ ही ये भी कहा कि वो लोग बहुत ही बदनसीब हैं जो अपने बच्चों को शिक्षा से महरूम रखते हैं ।


इसी क्रम में डायमंड स्कूल के डायरेक्टर श्री मास्टर एहसान मजहर (नियामत) ने कहा कि शिक्षा ही वो रोशनी है जो हर तरह के अंधकार को मिटा सकता है ।पूर्व विधायक कोचाधामन श्री मुजाहिद आलम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा में क्रांति की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास इसका प्रमाण है , जिसने शिक्षा को गले लगाया आज वो ऊंचाइयों की शिखर पर है और जिसने शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया उनकी हालत बहुत बुरी होती जा रही है ।


अंततः विद्यालय के निदेशक श्री नाजिम अहमद ने तमाम अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बुनियादी तालीम हर बच्चों को लेना जरूरी है। जब तक प्राथमिक शिक्षा अच्छी नही होगी तब तक उच्च शिक्षा का सपना साकार नहीं हो सकता ।

इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को जिम्मेदारी लेना पड़ेगा। जब तक माता पिता जागरूक नही होंगे तब तक बच्चे की शिक्षा की स्थिति बेहतर नहीं हो सकती।
किसी भी समाज को बदलने के लिए शिक्षक के साथ माता पिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है ।


श्री रैय्यान यजदानी ने कार्यक्रम का संचालन बहुत ही प्रभावी तरीके से किया।मुख्य रूप से संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता में शिक्षक मौलाना अब्दुल गफूर, इंजीनियर फैजान अलीग, अल्ता इस्टेट के नसरूमिन अल्लाह, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर अफ्फान यजदानी, दिलशाद गनी, अब्दुल मालिक,डॉक्टर मुनत्जिम आलम , नज़ाम अनवर, फरहान यजदानी मोहम्मद अफगान,मोहम्मद सब्बीर, रविशंकर, परमेश्वर कुमार, संजय कुमार, कमलेश कुमार, शीश कुमार पंचायत समिति सदस्य, जुल्फकार अली, कौशल कुमार सिन्हा, विनोद कुमार इत्यादि का सहयोग और उपस्थिति सराहनीय रहा।

1 thought on “किशनगंज :इंडियन पब्लिक स्कूल के दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा सेमिनार का किया गया आयोजन”

Comments are closed.

किशनगंज :इंडियन पब्लिक स्कूल के दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा सेमिनार का किया गया आयोजन