फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ छह दिवसीय महोत्सव का भव्य समापन हो गया।इस नवनिर्मित मंदिर में श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा बाबा श्याम, श्रीलक्ष्मी नारायण जी महाराज,श्रीराणी सती दादी,श्री सालासर बालाजी,श्रीगणेश जी महाराज,माता दुर्गा,कल्कि अवतार आदि देवी-देवताओं के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सीमांचल के जाने-माने पुरोहित पंडित पतंजलि शर्मा,पंडित नारायण शर्मा की अगुवाई में पंडित अभिषेक दुबे सहित अन्य प्रखर विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ की गई।

इस छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर कोलकाता से आये आमंत्रित भजन गायक अभिषेक माधव शर्मा, स्वरूपा शर्मा,बरेली से निर्मल दीदी शर्मा सहित स्थानीय गायक साजन शर्मा ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।वहीं कोलकाता से आये विनायक डांस ग्रुप एवं लखदातार बैंड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन व सजीव झांकी ने सभी का मन मोह लिया।
गायिका निर्मल दीदी शर्मा द्वारा कव्वाली स्टाइल में खाटू नरेश के प्रस्तुत भजन ‘ तेरे चेहरे में वो जादू है बिन डोर चला आता हूं…., ने ऐसा शमा बांधा की भक्त देर रात तक झूमते रहे।
इस संबंध में महोत्सव के संयोजक पवन अग्रवाल, सह संयोजक पवन शर्मा,जय कुमार अग्रवाल ने बताया की महोत्सव में संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, राम गोपाल अग्रवाल, मोती लाल शर्मा,भूपेश अग्रवाल,श्याम भूपाल, भीम अग्रवाल,अजय अग्रवाल,कमल मित्तल,कुलदीप अग्रवाल, केदार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल,पूनम पांडिया,पवन भूपाल, श्याम माहेश्वरी,गोपाल अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल,आनंद अग्रवाल,राजेश पांडिया, गिरीश केडिया,सीए दीपक अग्रवाल, ई.आयुष अग्रवाल,निशांत गोयल, हरीश गोयल,पप्पू लड्ढा, योगेश भूपाल,आलोक अग्रवाल,पवन कंदोई,शिवू अग्रवाल,मनोहर शर्मा,आदर्श गोयल,अमित चोखानी,अभिषेक खेमानी सहित श्याम महिला मंडल,काजला धाम सेवा समिति,श्रीश्याम परिवार,श्री दादी जी महिला मंडल के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहरवासियों में गजब का उत्साह देखा गया। हज़ारों की संख्या में भक्तगण मंदिर में पहुंचकर देवी देवताओं के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन एवं साफ-सफाई मामले में नप प्रशासन भी काफी सक्रिय दिखा।