किशनगंज/सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 25.5 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बीएसएफ के सेवानिवृत्त कर्मी बताए जाते हैं। वे शादी समारोह में मौज मस्ती करने के लिए सिलीगुड़ी से शराब लेकर बंगाल के बालुरघाट जा रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर सीट के पीछे छिपा कर रखे विदेशी शराब की खेप बरामद होते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

साथ ही डब्ल्यू बी 62 एम 5625 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को भी जप्त कर लिया गया। बालुरघाट निवासी संजीव महंतो, राजवानुल इस्लाम और संतोष कुमार बर्मन के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया। बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 165





























