किशनगंज /प्रतिनिधि
समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार प्रदेश आंगनबड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले भर की सेविकाओं ने जमकर प्रदर्शन किया है । स्थानीय रूईधासा मैदान में सैकड़ों की संख्या में जुटी सेविका और सहायिका ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समान काम के बदले समान वेतन कि मांग प्रदर्शनकारियों के द्वारा की गई । संघ के नेता ने कहा कि सेविका बीते 45 वर्षों से काम कर रही है लेकिन उन्हे सिर्फ 5900 वेतन दिया जाता है।

जबकि नियोजित शिक्षक अभी हाल ही में बहाल हुए हैं उन्हें पैंतीस से चालीस हजार वेतन मिल रहा है ।इस लिए सभी सेविकाएं सड़क पर उतर चुकी है और धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।

संघ के नेता ने कहा की अगर इसके बावजूद सरकार हमारी मांगों को नही सुनती तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा ।बता दे की रूईधासा मैदान से जुलूस की शक्ल में सभी टाउन हॉल के समक्ष पहुंची जहा जुलूस धरना में तब्दील हो गया ।





























