किशनगंज :एसएसबी ने जब्त मवेशी और तस्करों को किया पुलिस के हवाले

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसएसबी के द्वारा जब्त मवेशियों और तस्वीरों को जीयापोखर पुलिस के हवाले कर दिया गया। शनिवार को जीयापोखर थानाध्यक्ष संजना कुमारी के नेतृत्व में कोईया निवासी तस्कर सउद आलम और नेपाल के कनकई झापा निवासी सादिक दिन मिंया का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया।

जांच में फिट पाये जाने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि गत शुक्रवार को एसएसबी जवानों ने हजारादिघी बीओपी के समीप तस्करी के छह मवेशियों के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया था।

सबसे ज्यादा पड़ गई