किशनगंज:दहीभात वार्ड नंबर 2 में बुनियादी सुविधा का अभाव, पक्की सड़क की मांग

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हॉटगांव पंचायत के वार्ड नंबर 2 दहीभात गांव आजादी के 7 दशक बाद भी बुनियाँदी सुविधाओं से बंचित है। इस गांव को मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया है। आपको बताते चलें कि लगभग 2 किलोमीटर कच्ची सड़क मुख्य सड़क से गाँव की ओर जाती है जो यहां के लोगों का आवागमन का जरिया है। कच्ची सड़क के रहने से अवाम के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी बरसात के दिनों में आवाजाही करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी एवं सांसद व विधायक को बार बार आवेदन दे कर पक्की सड़क की मांग की गई, लेकिन अबतक पक्की सड़क नहीं बनी। स्थानीय लोगों की सड़क की समस्या का निदान आज तक नहीं हो पाया है। आज भी यहां की समस्या जस की तस है लोग पगडंडी के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं।

सरकार एक तरफ कह रही है 200 आबादी वाले गांव को मुख्य सड़क से जोड़ रही है।लेकिन यहाँ आज भी लोग बुनियाँदी समस्या से जूझ रहें हैं।गाँव वासियों को मुख्य सड़क से जुड़ने के लिए एक आदत पक्की सड़क भी नहीं है।

स्थानीय ग्रामीणों ने हाटगांव के वार्ड नंबर 2 दहिभात में पक्की सड़क बनाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।यहां पक्की सड़क बनने से स्कूली बच्चों के अलावे आसपास से आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन सुलभ हो जायेगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई