पौआखाली (किशनगंज)रणविजय
नगर पंचायत पौआखाली के मध्य विद्यालय पौआखाली में बुधवार को बिहार जाति आधारित गणना हेतु पर्यवेक्षक एवं प्रगणको का एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर पंचायत पौआखाली के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास के द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उपस्थित पर्यवेक्षक और प्रगणको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाति आधारित गणना दो चरणों मे सम्पन्न की जाएगी।

जिसमें पहले चरण के तहत सात 07 से 21 जनवरी तक पहले चरण में मकान का सूचीकरण किया जाएगा तथा दूसरे चरण में जाति आधारित गणना कार्य सम्पन्न किये जाएंगे।इसके लिए नगर पंचायत को एक बतौर केंद्र बनाया गया है जिसमे नगर पंचायत पौआखाली के शिक्षक आदि गणना कार्य के लिए प्रतिनियोजित किये गए है।
वहीं प्रशिक्षक निरोध कुमार सिन्हा एवम् उदय कुमार ने जाति आधारित गणना का प्रशिक्षण देते हुए सभी मुख्य बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की।प्रशिक्षण में शिक्षक सज्जाद कौसर, महबूब आलम,संतोष यादव,राजदीप सिन्हा,जुनैद आलम मनीष रंजन, कमरुजजम्मा,संजीव देवनाथ आदि उपस्थित थें।