किशनगंज जिले के दो दिवसीय के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
बिहार में किशनगंज जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रवास के दौरान कैलाश चौधरी सरकार एवं पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
नई दिल्ली / किशनगंज(बिहार)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी 29 एवं 30 दिसंबर को दो दिवसीय बिहार राज्य में किशनगंज जिले के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी गुरुवार सुबह 8.00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर 10.00 बजे पश्चिम बंगाल में स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी किशनगंज पहुंचेंगे। किशनगंज में कैलाश चौधरी स्थानीय लोकसभा कोर कमेटी की संगठनात्मक बैठक के माध्यम से भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। साथ ही विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का गुरुवार रात्रि विश्राम किशनगंज में ही रहेगा। यहां सुबह केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार सुबह जल्दी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ योगाभ्यास के दौरान संवाद करेंगे। 11:30 बजे कलाम महाविद्यालय किशनगंज में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 12:30 बजे विधानसभा कोर कमेटी किशनगंज की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा करेंगे। दोपहर 2:00 बजे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी किशनगंज से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। यहां से वे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है ।बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की उनके दौरे से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को अत्यधिक फायदा होगा ।उन्होंने कहा की भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में अनेकों कार्य किए गए है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है जिसे बताने का कार्य बीजेपी कार्यकर्ता किसानों को करेंगे ।