देश/डेस्क
रविवार को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन कि बात की और कारगिल विजय दिवस सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात विस्तृत तरीके से पीएम के द्वारा कहीं गई ।पीएम ने कहा कि कारगिल युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था वो भारत कभी नहीं भूल सकता।
पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पाल कर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे आतंरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था ।पीएम ने कहा कि भारत तब पाकिस्तान से अच्छे संबंधों के लिए प्रयासरत था । लेकिन कहा जाता है न दुष्ट का स्वभाव ही होता है हर किसी से बिना वजह दुश्मनी करना।
इसलिए भारत की मित्रता के जवाब में पाकिस्तान द्वारा पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की, उसके बाद पूरी दुनिया ने भारत की वीर सेना का पराक्रम देखा ।पीएम ने सैनिकों के सम्मान में बनाए गए वेबसाइट gallantarywards.gov.in का विजिट करने की अपील भी देश वासियों से कि और कहा इससे वीर पराक्रमी सैनिकों के पराक्रम की जानकारी मिलेगी ।
पीएम ने कहा कि मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कई लोग और संस्थाएं इस बार रक्षाबंधन के पर्व को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रही हैं। कई लोग इसे वोकल फॉर लोकल से भी जोड़ रहे हैं। हमारे पर्वों से जब आस-पास के लोगों का व्यापार बढ़े और उनका पर्व खुशहाल हो तब पर्व का आनंद कुछ और ही हो जाता है साथ ही बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में कई वूमन सेल्फ हेल्प गुप्स ने मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क बनाना शुरू किया है और देखते ही देखते ये खूब पॉपुलर हो गए हैं।
ये मधुबनी मास्क एक तरह से अपनी परंपरा का प्रचार तो करते ही हैं, लोगों को स्वास्थ्य के साथ रोज़गार भी देते हैं ।पीएम ने मन की बात में कोरोना का भी जिक्र किया और कहा कि आज हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है, साथ ही हमारे देश में कोरोना से मृत्यु दर भी दुनिया के ज़्यादातर देशों से काफी कम है।
पीएम ने कहा कि बारिश के मौसम में देश का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से भी जूझ रहा है। बिहार,असम जैसे राज्यों के कई क्षेत्रों में बाढ़ ने काफी मुश्किलें पैदा की हुई हैं, यानी एक तरफ कोरोना है तो दूसरी तरफ ये एक और चुनौती है।
इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरा देश खड़ा है ।वहीं पीएम ने सूरीनाम के राष्ट्रपति द्वारा संस्कृति में वेद मंत्रों के साथ शपथ ग्रहण का आरंभ करने को गौरवशाली दिन बताया और कहा कि वे भारत के मित्र हैं उन्होंने साल 2018 में आयोजित पर्सन ऑफ इंडियन ऑरिजन पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था।