
किशनगंज /सागर चन्द्रा
फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने चार बोतल बीयर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी सरोजीत मित्रा, बादल बडैम, शशांक मित्रा, अखिल सरकार और राणा सेन हुंडई वैन्यू कार संख्या डब्ल्यू बी 14 डब्ल्यू 0211 पर सवार होकर कोलकाता जा रहा था।
रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने बीयर की बोतलें खरीद ली थी। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें दबोच लिया और वाहन भी जप्त कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 178