किशनगंज :जमीन विवाद में सगे भाइयों में झड़प,बड़ा भाई पिटाई में गंभीर रूप से घायल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पोठिया थाना क्षेत्र के नौकट्टा गांव में सगे भाईयों के साथ उपजे भूमि विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। इस दौरान भाईयों ने अपने बड़े भाई की पिटाई कर दी। धारदार हथियार से वार कर दिये जाने से जमशेद आलम गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया और उन्हें इलाज के लिए पोठिया पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल जमशेद को सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान घायल की तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई