
किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
एसएसबी 12वी बटालियन के द्वारा सीमा क्षेत्र में तस्करो के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है। भारत नेपाल सीमा पर तैनात जवान राष्ट्र विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ साथ तस्करी पर भी अंकुश लगा रहे है।
जिससे तस्करो में भय का माहोल देखा जा रहा है । उसी क्रम में टेढ़ागाछ पैकटोला एसएसबी जवानों ने तीन बैग यूरिया के साथ एक तस्कर को धरदबोचा है ।
कंपनी कमांडर सतपोल शर्मा ने बताया की एफ कंपनी नाका पार्टी के जवानों द्वारा रात्रि में गस्ती की जा रही थी उसी दौरान भारत से नेपाल की ओर बाइक से जा रहे तस्कर को दबोचा गया ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरेराम महतो के रूप में हुई है। श्री शर्मा ने बताया की जब्त यूरिया को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 172