किशनगंज :जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में लोहार पट्टी क्रिकेट क्लब 55 रनों से विजयी

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सत्र 2021-22 ए डिविजन का आज 36 वां मैच लोहार पट्टी क्रिकेट क्लब बनाम खगरा राइडर्स के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें लोहार पट्टी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए जिसमें सूरज ने सर्वाधिक 36 रन एवं हारून रशीद ने 13 रनों का योगदान दिया।

वहीं खगरा राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक ने 3 विकेट एवं अभिजीत ने दो विकेट हासिल कीए। 118 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगरा राइडर्स 15 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 63 रन ही बना सकी जिसमें आजाद ने 16 रन एवं अविनाश ने 14 रनों का योगदान दिया वहीं लोहारपट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुन्तजीर ने चार विकेट एवं महबूब ने 3 विकेट हासिल किए 4 विकेट लेने वाले मुंतज़िर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया आज के अंपायर थे राणा नावेद एवं जयदीप वही स्कोरर थे आशिफ।वहीं बुधवार का मैच राजहंस क्रिकेट क्लब और गाड़ीबान मोहल्ला के बीच खेला जाएगा। उक्त जानकारी वीर रंजन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई