किशनगंज:एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में बच्चे ले रहे है बढ़ चढ़ कर हिस्सा

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ /प्रतिनिधि

एसएसबी 12वी बटालियन के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र बैरिया एवं चिचोरा में 20 दिनों से लगातार जन जागरूकता नशा मुक्ति और शिक्षा आंदोलन चलाया जा रहा है। जो मुख्य रूप से सशस्त्र सीमा बल कैंप सीमा चौकी बैरिया के सीमा चौकी प्रभारी सब इन्सपेक्टर शिवजी लालद्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है जिसमें लगातार कैंप के जवानों द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच देश प्रेम की भावना का विकास करना हो ,अपने लक्ष्य का चुनाव करना ,हो स्वच्छता का पालन करना हो ,अनुशासन का महत्व और देश के बारे में अपने कर्तव्य के बारे में जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

एसएसबी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की जागरूकता अभियान में बहुत ही अच्छी खासी प्रतिक्रिया बच्चों एवं ग्रामीणों में देखने को मिली ।जहां पहले विद्यालय को उपस्थिति काफी कम हुआ करती थी वही आज चिचोरा एवं बैरिया के विद्यालयों में बच्चों की बहुत ही ज्यादा उपस्थिति दर्ज की जा रही है, साथ ही साथ बच्चे पूर्ण अनुशासन के साथ, चाहे वह ड्रेस हो, चाहे वह स्वच्छता अभियान, हो या परेड हो, सभी विषयों में सशस्त्र सीमा बल के सब इंस्पेक्टर शिवजी लाल उनके जवानों एवं शिक्षकों के निर्देशानुसार अत्यंत उत्कृष्टता से पालन कर रहे हैं ।

सभी बच्चों ने अपने अपने जीवन का एक लक्ष्य बना लिया है ।जिसको वह अपने जीवन में पूरा करेंगे उन्होंने भारतीय सैनिकों को अपनी एक प्रेरणा माना है ,और उनके कदमों पर चलने का संकल्प लिया है ।उसी क्रम में सोमवार को भी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरिया में एसएसबी जवानों द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य,अनुशासन,बच्चों के गुणवत्ता में वृद्धि आदि के उद्देश्य हेतू जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में जवानों ने बच्चों को साफ-सफाई,मन लगाकर पढने,देश के प्रति सम्मान, जीवन के उद्देश्य आदि संबंधी विषयों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया ।

बच्चों ने भी जवानों का स्वागत तालियों से कर कई कविताए सुनाई । एसएसबी जवानों द्वारा विद्यालय की साफ-सफाई आदि कार्य भी किये गये।कार्यक्रम में मुख्य रुप से एसएसबी के सब इन्सपेक्टर शिव जी लाल, कोन्स्टेबल सचिन, प्रधान शिक्षक विनोद कुमार, शिक्षिका कादन्बरी पाण्डेय, आदि उपस्थित थे । बच्चों को संबोधित करते हुए सब इन्सपेक्टर शिव जी लाल ने कहा कि सभी बच्चे नियमित रुप से विद्यालय आते रहे और अपने जीवन में एक अच्छे लक्ष्य का चयन कर उसे प्राप्त करने के लिये जीतोड़ मेहनत करे। साथ ही सभी बच्चों को आगामी परीक्षा की तैयारी हेतू आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई