किशनगंज :कन्हैयाबाड़ी में कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी में कृषि विभाग की ओर से रविवार को किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों के द्वारा खेती किसानी से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर पंचायत कृषि सलाहकार मुबारक हुसैन ने लोगों को फसल की अधिक उपज को लेकर हाईब्रिड बीज का प्रयोग करने, खेतों में जैविक खाद का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने, खेतों में पराली न जलाने,जल संचय, यंत्रिकरण, समेत कई बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खेती किसानी को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका किसान भाई आनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक नंदकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई