Search
Close this search box.

बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर संशय बरकरार ,सुशील मोदी ने कहा क्या सरकार EBC कमीशन की  रिपोर्ट वापस लेगी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क : सरकार ने नगर निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है।सभी जिला पदाधिकारियों को आयोग द्वारा निर्देश भी जारी किया जा चुका है लेकिन इन सब के बीच चुनाव को लेकर अब भी संशय बरकरार है। उम्मीदवार से लेकर मतदाताओं तक में उधेड़बुन की स्थिति बनी हुई है। 

बता दे की बुधवार को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने छपास रोगी बताया था जिसके बाद आज सुशील मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की कॉपी को ट्वीट करते हुए कहा की छपास की बीमारी किसे है ?para 4 को ग़ौर से देखिए।Extremely Backward है की नहीं ? सुप्रीम कोर्ट ने 28 Nov के आदेश में सुधार कर लिया है ।अब सरकार क्या करेगी? EBC कमीशन की रिपोर्ट का क्या होगा ?

सुशील मोदी ने आगे कहा की सुप्रीम कोर्ट ने 28 th Nov के आदेश में संशोधन कर Economically को Extremely Backward कर दिया है ?अब सरकार EBC कमीशन की रिपोर्ट वापस लेगी ?⁦अब देखने वाली बात होगी की चुनाव समय पर होता है या एक बार स्थगित किया जाता है ।

बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर संशय बरकरार ,सुशील मोदी ने कहा क्या सरकार EBC कमीशन की  रिपोर्ट वापस लेगी 

× How can I help you?