बिहार में नगर निकाय चुनाव के तारीखों का किया गया ऐलान, पूर्व की प्रक्रिया रहेगी प्रभावी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:बिहार में नगर निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है ।मालूम हो की 18 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव होगा ।जबकि 28 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा।

वही 20 दिसंबर को पहले फेज का काउंटिंग जबकि 30 दिसंबर को दूसरे फेज की होगी काउंटिंग । चुनाव में पूर्व की चुनाव प्रक्रिया ही रहेगी प्रभावी व जारी।उम्मीदवारों व आरक्षण कोई बदलाव नहीं होगा ।मालूम हो की निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने अति पिछड़ा आयोग के लिए डेडिकेटेड कमीशन बनाया था ।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद तुरंत कमेटी का गठन हुआ था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है ।वही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है की पूर्व में आवंटित चुनाव चिन्ह के आधार पर ही मतदान करवाया जाएगा।

जिस तरह से चुनाव के तारीखों का ऐलान किया गया है उम्मीदवारों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है ।देखने वाली बात होगी की चुनाव इसी तारीख पर होती है या फिर तारीख आगे बढ़ता है ।

बिहार में नगर निकाय चुनाव के तारीखों का किया गया ऐलान, पूर्व की प्रक्रिया रहेगी प्रभावी